वेस्टइंडीज के खिलाफ बेयरस्टो ने जड़ा शतक, तो इरफान ने उनके लिए किया मजेदार ट्वीट

इंग्लैंड का शीर्ष क्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट मैच में भी रहा फ्लॉप।

Advertisement

Irfan Pathan and Jonny Bairstow (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए थे। खराब शुरुआत के बाद जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारा। उन्होंने बेहतरीन शतक लगाकर इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।

Advertisement
Advertisement

जब इंग्लैंड के टॉप आर्डर बल्लेबाज इस टेस्ट में  बुरी तरह से फेल रहे थे उस वक्त बेयरस्टो ने अपनी स्किल और धैर्य का शानदार प्रदर्शन दिखाया और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। जिस पिच पर जहां जो स्टोक्स, जो रूट जैसे बल्लेबाज नहीं टिक पाए, वहीं पर बेयरस्टो ने शानदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस टेस्ट मैच को काफी करीब से फॉलो कर रहे थे। और उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के शतक का पूरा होने के बाद उनके लिए एक मजेदार ट्वीट किया। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, “क्या जॉनी बेयरस्टो आईपीएल खेलते हैं?”

यहां देखिए बेयरस्टो को लेकर इरफान पठान का वो ट्वीट

बता दें कि बेयरस्टो के टेस्ट करियर का ये 8वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक है। इससे पहले उन्होंने एशेज सीरीज के दौरान भी एक शतक लगाया था, लेकिन उस सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक बार फिर टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा। ओपनर एलेक्स लीस सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 12 रन था। एक वक्त ऐसा था कि 48 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान जो रूट भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। स्टोक्स 36 रन बनाकर आउट हुए। उनके जाने के बाद बेन फोक्स ने बेयरस्टो के साथ मिलकर 99 जोड़े और टीम को मुश्किल से निकाला। 42 रन बनाने के बाद फोक्स भी आउट हो गए।

Advertisement