IND vs NZ: ‘उसने बस एक गलती की’- दूसरे वनडे मैच के बाद इरफान पठान ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है।

Advertisement

Irfan Pathan and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का कल 21 जनवरी को दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला गया। भारत ने मैच में पहले मोहम्म्द शमी के गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 108 रनों पर समेट दिया तो उसके बाद रोहित शर्मा के 51 रनों की शानदार पारी की बदौलत मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा जिनके बल्ले से 50 से अधिक पारियों के बावजूद शतक नही निकला है उनको लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। पठान ने अपने बयान में कहा है कि रोहित से मैच में सिर्फ एक गलती हुई।

रोहित शर्मा को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, मैं आपसे बार-बार कह रहा हूं कि आपको रोहित शर्मा की फाॅर्म को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित का यह पहला अर्धशतक है और यह सही समय पर भी आया है।

इरफान ने आगे कहा, उनसे मैच में मैच में सिर्फ एक गलती तब हुई जब गेंद उनके पैड पर लगी थी। वो एलबीडब्ल्यू की अपील। रोहित डीआरएस लेना चाहते थे, लेकिन नहीं लिया। इसके अलावा वह मैच के दौरान पूरी तरह नियंत्रण में दिखे और हमने कुछ अद्भुत शाॅट्स देखे ऑफ साइड पर और लेग साइड पर।

बता दें कि रायपुर में हुए इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हरा दिया है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच को मैन इन ब्लू जीतकर कीवी टीम का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया करना चाहेंगे।

Advertisement