एशेज 2023 से पहले इंग्लैंड की ‘विनिंग स्टाइल’ के कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच डेनियल विटोरी

ब्रेंडन मैकुलम और डेनियल विटोरी अपने खेल के दिनों में न्यूजीलैंड के लिए एक-साथ खेलते थे।

Advertisement

Daniel Vettori and England Test Team. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी में आक्रामक और निडर ब्रांड की क्रिकेट खेल रही है, जिससे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई कोच डेनियल विटोरी बेहद प्रभावित हैं।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक और स्पिन गेंदबाजी कोच विटोरी ने आगामी एशेज 2023 से पहले शानदार क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड की जमकर तारीफ की है। डेनियल विटोरी ने Skysports के हवाले से कहा ‘इंग्लैंड चाहे जिस स्टाइल को फॉलो कर रहा हो, वे विनिंग क्रिकेट खेल रहे हैं और यही वह चीज है, जिसकी ओर हर कोई आकर्षित होता है। सच्चाई यह है कि इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में लंबे समय तक बहुत अच्छा खेला है, जो बेहद प्रभावशाली है।

ब्रेंडन मैकुलम बेहद पॉजिटिव किस्म का इंसान हैं: विटोरी

ब्रेंडन मैकुलम अपनी इस स्टाइल के लिए आकर्षण का केंद्र नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन अब उन्हें यह उपनाम मिल गया है। वह ब्रेंडन है और वह काफी सकारात्मक है। इंग्लैंड आप पर हावी होते रहेगा इसलिए आपको इसका अनुमान लगाना होगा और पीछे नहीं हटना होगा’।

इस बीच, बेन स्टोक्स इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान से घुटने की समस्या परेशान है, और उन्होंने तब से गेंदबाजी नहीं की। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक ओवर फेंका था। इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा वह दिग्गज ऑलराउंडर की घुटने की समस्या के चलते उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं, और उनकी टीम आगामी एशेज 2023 के लिए स्टोक्स के खिलाफ पूरी तैयारी कर रही है।

डेनियल विटोरी ने अंत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि स्टोक्स के घुटने की समस्या का हमारी तैयारी पर कोई असर पड़ेगा। हम फुल फिट बेन स्टोक्स के लिए तैयारी करेंगे, जो दुनिया के टॉप ऑलराउंडरों में से एक है। हम जानते हैं कि वह एक ऑलराउंडर के रूप में हम पर कितना भारी पड़ सकते हैं।’

Advertisement