बाउंसर गेंदों से परेशान होकर जेम्स एंडरसन ने गुस्से में जसप्रीत बुमराह से कही यह बात

बुमराह के लगातार बाउंसर गेंदों का सामना करने की वजह से काफी नाराज दिखे।

Advertisement

James Anderson and Jasprit Bumrah. (Photo Source: YouTube)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इस समय बेहद रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने तीनों सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की स्थिति मैच में मजबूत करने का काम किया। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी तीसरे दिन के आखिरी सत्र में 5 विकेट हासिल करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 27 रनों की बढ़त ही हासिल करने दी।

Advertisement
Advertisement

इसी में तीसरे दिन के खेल के आखिरी सत्र में जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के आमना-सामना भी चर्चा का विषय बना। दरअसल इस ओवर में बुमराह ने लगातार एंडरसन के खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जिससे वह बिल्कुल भी सहज दिखाई नहीं दिए। इसी दौरान एक गेंद हेलमेट में लगने की वजह से कंकशन को ध्यान में रखते हुए मैच को 5 मिनट तक रोकना भी पड़ा था। इसके बावजूद बुमराह ने बाउंसर गेंदों से हमला करना जारी रखा।

इस ओवर में सीधी योजना थी कि एंडरसन को बाउंसर गेंदों से परेशान करते हुए एक फुल गेंद पर उन्हें बोल्ड किया जाए। लेकिन बुमराह ने अपने ओवर में 4 नो बॉल भी फेंक दी जिससे यह बेहद लंबा ओवर हो गया था। इस ओवर को खत्म करने के लिए बुमराह को कम से कम 15 मिनट का समय लगा था।

जेम्स एंडरसन दिखे नाखुश

James Anderson and Jasprit Bumrah. (Photo by Zac Goodwin/PA Images via Getty Images)

कप्तान जो रूट के साथ मैदान में बल्लेबाजी कर रहे जेम्स एंडरसन अपने खिलाफ लगातार बाउंसर गेंदों के इस्तेमाल से बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दिए। जिसके जब मोहम्मद शमी ने उन्हें तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया जिसके बाद जब बुमराह ने एंडरसन के करीब से गुजरते हुए उनकी पीठ को थपथपाते हुए मुस्कुराकर आगे बढ़े। लेकिन एंडरसन इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

जिसके बाद उन्होंने बुमराह से कुछ अपशब्द कहे हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बीचबचाव करते हुए एंडरसन को बुमराह से दूर लेकर जाने का काम किया। इस घटना का वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते देखा जा सकता है।

यहां पर देखिए उस घटना का वीडियो:

Advertisement