क्या हर्षल पटेल-अर्शदीप सिंह से नाराज हैं कप्तान हार्दिक, इसलिए ट्रॉफी से रखा कोसों दूर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या हर्षल पटेल-अर्शदीप सिंह से नाराज हैं कप्तान हार्दिक, इसलिए ट्रॉफी से रखा कोसों दूर?

बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने ली थी सीरीज की ट्रॉफी।

Team India (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में साल का आगाज जीत के साथ किया है, जहां टीम इंडिया लंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत गई और ये सीरीज युवा खिलाड़ियों के नाम रही। वहीं तीसरे मैच के बाद कप्तान पांड्या को सीरीज जीतने पर ट्रॉफी दी गई, लेकिन उसी दौरान कुछ अलग देखने को मिला जो काफी वायरल हो रहा है।

हार्दिक की बतौर कप्तान हो रही है तारीफ

दूसरी ओर इस बार हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान जमकर तारीफ हो रही है, कई पूर्व खिलाड़ियों ने हार्दिक को शानदार कप्तान बताया है और उन्हें आगे भी कप्तान बने रहने की अब वकालत कर रहे हैं। देखने अहम होगा कि हार्दिक पांड्या अब क्या टीम इंडिया की कप्तानी आगे करते हैं या फिर रोहित ही कप्तान बने रहेंगे।

हर्षल पटेल-अर्शदीप सिंह से गुस्सा हैं क्या कप्तान हार्दिक?

*बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने ली थी सीरीज की ट्रॉफी।
*ट्रॉफी के साथ तस्वीर लेने के दौरान दिखी एक काफी अलग चीज।
*इस दौरान तस्वीर के लिए हर्षल पटेल-अर्शदीप सिंह खड़े थे एक दम अलग।
*लगता है हार्दिक खुश नहीं थे शायद दोनों के गेंदबाजी प्रदर्शन से।

टी-20 ट्रॉफी लेते हुए हार्दिक पांड्या का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टीम इंडिया की तस्वीर 2-1 से सीरीज जीतने के बाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

युवा खिलाड़ी के नाम रही ये सीरीज

दूसरी ओर इस सीरीज में रोहित, विराट और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद भी युवा खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया। सीरीज से टीम इंडिया के डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने शानदार गेंदबादी की, तो तीसरे टी20 मैच में राहुल का भी बल्ला चला।

close whatsapp