अपनी ही हरकत के चलते ट्विटर पर शर्मशार हुए नजम सेठी; देखिए कैसे फैंस ने उड़ाया PCB चेयरमैन का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपनी ही हरकत के चलते ट्विटर पर शर्मशार हुए नजम सेठी; देखिए कैसे फैंस ने उड़ाया PCB चेयरमैन का मजाक

नजम सेठी ने 31 दिसंबर को एक बेहद ही आलोचनात्मक ट्वीट पोस्ट किया।

Najam Sethi (Image Source: PCB Twitter)
Najam Sethi (Image Source: PCB Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अब तक एक से बढ़कर एक चेयरमैन मिले, लेकिन उनमें से किसी ने भी वर्तमान अध्यक्ष नजम सेठी की तरह हरकत नहीं की होगी, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैं।

आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार के बाद पीसीबी (PCB) के प्रशासन में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां नजम सेठी ने बोर्ड के नए चेयरमैन के रूप में रमीज राजा की जगह ली। इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ पाकिस्तान की चयन समिति का अंतरिम रूप से कार्यभार संभाला।

नजम सेठी ने ट्विटर पर खुद का बनाया मजाक

इस बीच, नजम सेठी ने 31 दिसंबर को एक बेहद ही आलोचनात्मक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उनके कार्यकाल की तुलना रमीज राजा और एहसान मनी से की गई थी। आपको बता दें, इमरान खान के साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में चुने जाने से पहले तक नजम सेठी पीसीबी (PCB) की कमान संभाल रहे थे। सेठी ने 2014 से शीर्ष पद संभाला था, और फिर एहसान मनी को सितंबर 2018 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे रमीज राजा ने सितंबर 2021 से दिसंबर 2022 तक संभाला।

नजम सेठी द्वारा ट्विटर पर साझा इन्फोग्राफिक में एक तालिका बनी हुई हैं, जिसमें पीसीबी के वर्तमान प्रमुख की सभी उपलब्धियों और उनके द्वारा की गई अच्छी चीजों को सूचीबद्ध किया गया है, जबकि अन्य दो तालिका में पूर्व बोर्ड अध्यक्षों राजा और मनी के बहुत सारे नकारात्मक कार्यों को सूचीबद्ध किया गया है।

इस ट्वीट ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया, और खासकर भारतीय प्रशंसकों ने इस पोस्ट के लिए नजम सेठी का जमकर मजाक उड़ाया और सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी के ऐसा करने के विचार पर ठहाके लगाए। वहीं, पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रशंसकों ने भी इस ट्वीट शर्मनाक करार दिया।

यहां देखिए नजम सेठी को कैसे ट्विटर पर ट्रोल किया गया –

close whatsapp