रोहित शर्मा के हाथों से निकलकर टी-20 कप्तानी हार्दिक के पास जाने वाली है क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा के हाथों से निकलकर टी-20 कप्तानी हार्दिक के पास जाने वाली है क्या?

रोहित शर्मा की टी-20 में कप्तानी को लेकर उठा जा रहे हैं काफी सवाल।

Hardik Pandya And Rohit Sharma
Hardik Pandya And Rohit Sharma

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने काफी निराश किया, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। तो दूसरी ओर कई क्रिकेट दिग्गजों का कहना है कि, रोहित को टी-20 की कप्तानी से हटा देने चाहिए, जिसके बाद सभी के मन में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम आ रहा है।

रोहित शर्मा कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फेल

जी हां, टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तानी में भी फेल हुए और बल्लेबाजी में भी वो कुछ नहीं कर पाए, जहां हिटमैन ने इस मेगा टूर्नामेंट में सभी को निराश किया और सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया। साथ ही अहम मुकाबलों में वो सबसे पहले आउट होते हुए नजर आए इस बार।

क्या अब रोहित शर्मा के हाथ से निकल जाएगी कप्तानी?

*रोहित शर्मा की टी-20 में कप्तानी को लेकर उठा जा रहे हैं काफी सवाल।
*साथ ही हिटमैन की उम्र को देखते हुए बोर्ड कर सकता है बड़ा फैसला।
*अब टी20 प्रारूप में शायद टीम इंडिया को मिल सकता है एक नया कप्तान।
*हार्दिक पांड्या का नाम तेजी से आ रहा है खबरों में अभी कप्तान के तौर पर।

रोहित शर्मा का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

टीम इंडिया की हार के बाद हार्दिक पांड्या का पोस्ट

न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक टी-20 सीरीज में होंगे कप्तान

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

close whatsapp