सैम करन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 3 विकेट लेकर सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सैम करन ने अपने नाम किए 3 विकेट।

Advertisement

Sam Curran (Image Credit- Twitter)

ऐतिहासिक स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पर अपनी जीत के बाद इंग्लैंड ICC T20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने कामयाब रहा। इस पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उसी का नतीजा है कि इंग्लिश टीम अपना दूसरा खिताब जीतने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

इस पूरे टूर्नामेंट में सैम करन ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इसके साथ ही इंग्लैंड का यह अनुभवी ऑलराउंडर आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

24 वर्षीय करन ने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए। फाइनल में सैम करन ने पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक अर्धशतक भी लगाया था।

व्हाइट बॉल फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रदर्शन रहा है शानदार

बात करें फाइनल मुकाबले की तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीता। आखिरी बार उन्होंने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में खिताब जीता था।

वेस्टइंडीज के बाद अब इंग्लैंड अब दूसरी टीम है जिसने दो-दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया हो। इससे पहले वेस्टइंडीज (2012 और 2016) यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम थी। इसके साथ, इंग्लैंड यकीनन सफेद गेंद के प्रारूप में सबसे अच्छी टीम है क्योंकि वे इस वक्त वनडे फॉर्मेट के भी वर्ल्ड चैंपियन हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कीवी टीम को हराकर 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके साथ, इंग्लैंड एक ही समय में वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली पहली पुरुष टीम बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब उन्होंने उल्लेखनीय पारी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल जीतने में भी इसी तरह की भूमिका निभाई।

Advertisement