बीच मैच में जब हार्दिक से लड़ाई करने लग गए कप्तान रोहित शर्मा!
कल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेल था मैच।
अद्यतन - नवम्बर 3, 2022 10:31 पूर्वाह्न

टीम इंडिया ने कल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को हरा दिया, कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया और फिर गेंदबाजों ने टीम के लिए जीत की कहानी लिखने का काम किया। लेकिन इस दौरान हिटमैन और हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए और उनसे जुड़ी एक घटना तेजी से वायरल हो रही है।
कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला तो बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं चला
जी हां, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं चला, जहां राहुल के साथ ओपनिंग करने आए हिटमैन को एक जीवन दान भी मिला। लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
क्या कप्तान रोहित शर्मा नहीं करते हार्दिक पांड्या को पसंद?
*कल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेल था मैच।
*इस दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी के समय की आई हैं कुछ तस्वीरें सामने।
*तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
*दरअसल, हार्दिक को किस तरह की गेंद डालने है ये हिटमैन उन्हें समझा रहे थे।
जब हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा हुए आमने-सामने

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जीता तीसरा मैच
एक बार फिर से खेल कर गए कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से विराट कोहली का बल्ला चला, जहां विराट ने इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तीसरा अर्धशतक लगाया और इस दौरान केएल राहुल ने भी वापसी करते हुए 50 रन की पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।