अब ईशान किशन ने टी20 मैच में ठोक डाला शतक, 55 गेंदों में बदल डाली मैच की तस्वीर

Advertisement

Ishan Kishan of MI plays a shot. (Photo Source: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज़ों के बीच शतक लगाने की होड़ लगी हुई है। हर कोई बल्लेबाज़ मैच में शतक लगाने के मामले में एक दूसरे को पीछे छोड़ने में लगा हुआ है। चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद श्रेयस अय्यर ने शतक ठोका था। अब श्रेयस अय्यर के शतक के बाद ईशान किशन ने शतक ठोक कर सबको हैरान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

टी20 मैचों में जिस तरह भारतीय बल्लेबाज़ शतक ठोक रहे हैं। इससे लग रहा है कि वर्ल्ड कप में और आईपीएल को लेकर चयनकर्ता हैरानी में पड़ने वाले हैं।

ईशान किशन ने ठोका शतक

सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में टी20 मैच में ईशान किशन ने झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए शतक ठोका है। उन्होंने मणिपुर टीम के खिलाफ शतक ठोककर टीम को धांसु जीत दिलाई है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने झारखंड की टीम के कप्तान के तौर पर यह शतक ठोका है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी झारखंड की टीम की ओर से खेल चुके हैं।

ईशान किशन ने 62 गेंदों में 113 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए। 20 ओवरों में झारखंड की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाने में कामयाब रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 98 रन ही बना सकी। झारखंड की टीम ने 121 रनों से मैच जीत लिया।

Advertisement