मेरी जब भी अच्छी पारी आती है यह मेरा पूरा क्रेडिट ले जाता है: PBKS के खिलाफ मैच के बाद किशन ने सूर्यकुमार यादव के सामने दिया हैरान कर देने वाला बयान

MI की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली जबकि इशान किशन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Advertisement

Ishan Kishan and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

3 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़े।

Advertisement
Advertisement

मुकाबला खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ मजाकिया अंदाज में इशान किशन ने कुछ बातों का खुलासा किया। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए।

पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में सात चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 49* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। शिखर धवन ने 30 रन बनाए जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन की पारी खेली।

जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली जबकि इशान किशन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जिस दिन मेरा अच्छा इनिंग आता है उस दिन यह पूरा क्रेडिट ले जाता है: इशान किशन

इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा हुई जिसमें किशन ने कहा कि, ‘यह सच में काफी अच्छी शुरुआत थी। मुकाबले के सबसे महत्वपूर्ण समय पर आपने काफी अच्छे शॉट खेले और मेरे ऊपर से काफी दबाव हटाया। आपने लगातार आक्रामक क्रिकेट खेला। आपकी पारी की वजह से मैं भी बिना दबाव के बेहतरीन शॉट खेल पाया।’

इस पर सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया कि, ‘मैं फिजियो को शुक्रिया कहना चाहूंगा। उन्होंने काफी मदद की और पूरी रात जागकर मुझे मुकाबले के लिए ठीक किया। मैंने आज कुछ स्पेशल करने की कोशिश नहीं की।’

इस पर किशन ने कहा कि, ‘मैं नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा हुआ था और आपने सैम करन के ओवर में काफी बड़े-बड़े शॉट मारे। मैंने सोचा जिस दिन मेरा अच्छा इनिंग आता है यह मेरा पूरा क्रेडिट ले जाता है। मेरे ऊपर बात ही नहीं हो पाई थी। आपने हर तरफ का शॉट मार दिया।’

Advertisement