Ishan Kishan का फिर से लौटा टशनबाजी वाला अवतार, क्या कमाल की तस्वीर शेयर की है इस बार - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ishan Kishan का फिर से लौटा टशनबाजी वाला अवतार, क्या कमाल की तस्वीर शेयर की है इस बार

Ishan Kishan ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है।

Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)

हाल के समय में Ishan Kishan का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोला था, जहां दोनों अलग-अलग टूर्नामेंट में ईशान ने बैक टू बैक शतक ठोके थे। ऐसे में ये खिलाड़ी काफी खुश हैं, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और इसी कड़ी में ईशान ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर की है।

टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है Ishan Kishan की

पहले खबर ये थी कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के जरिए Ishan Kishan की टीम इंडिया में वापसी हो सकती थी, लेकिन अब ऐसा होता हुआ संभव नहीं लग रहा है। जिसका कारण है ईरानी कप, दरअसल 1 से 5 अक्टूबर तक ईरानी कप का मैच होगा और इस कप में ईशान रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हिस्सा है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी, ऐसे में शायद ही ईशान का टीम में चयन हो।

फिर से लौट आई Ishan Kishan के जीवन में खुशियांं

*विकेटकीपर Ishan Kishan ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है।
*इस तस्वीर में ये खिलाड़ी पीले रंग की टी-शर्ट और काला चश्मा लगाए बैठा है।
*काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं ईशान, कैप्शन में लिखा-Easy breezy
*घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश है ये बल्लेबाज आज-कल।

Ishan Kishan ने हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

Duleep Trophy से बल्लेबाज की कुछ तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

टेस्ट सीरीज से पहले ही छोड़ दिया था टीम का साथ

जी हां, ईशान किशन और BCCI के बीच विवाद साउथ अफ्रीका दौरे से शुरू हुआ था, जहां ईशान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था, ऐसे में ईशान की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई थी और साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उनका नाम हटा दिया गया था। वैसे ईशान ने इस साल अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है टीम इंडिया से।

close whatsapp