ईशान किशन आखिर अपने बल्लों पर क्या लिखते हैं?

ईशान के बल्ले पर लिखा रहता है- 'ऊँ साई नाथ'।

Advertisement

Ishan Kishan. (Photo Source: IPL/BCCI)

बेहद कम समय में युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना नाम बनाया है। घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक हर जगह ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहा है। बल्ले के साथ-साथ ईशान विकेट के पीछे भी किसी से कम नहीं हैं और आने वाले समय में वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के प्रमुख दावेदार हैं। इस बीच ईशान ने अपने बल्लों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Advertisement
Advertisement

क्या लिखा है ईशान किशन के बल्लों पर

हर खिलाड़ी मैदान पर उतरने से पहले या फिर मैदान पर उतरने के बाद कुछ ना कुछ ऐसा जरूर करता है जिससे उसे आत्मविश्वास मिलता है। ऐसा करने वालों की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें अब ईशान किशन का नाम भी जुड़ गया है जो अपने बल्ले से जुड़ी एक चीज करते हैं और अब वो सबके सामने आ चुकी है।

*किशन अपने बल्ले पर लिखकर रखते हैं खास मंत्र।
*इस बल्लेबाज के बल्ले पर लिखा रहता है- ‘ऊँ साई नाथ’।
*इस मंत्र से मुझे मिलता है काफी आत्मविश्वास- ईशान किशन।

रफ्तार पकड़ चुका है ईशान किशन का करियर

टीम इंडिया के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आगे जाकर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। किशन अपने बल्ले से बड़े शॉट्स मारते हैं और कई बार आईपीएल में वो अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं।

*साल 2016 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं ईशान ।
*घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को मिला था IPL में मौका।
*मुंबई की टीम से IPL खेल रहे हैं ईशान किशन।
*IPL में गुजरात की टीम से भी खेल चुके हैं ईशान किशन।

कब किया भारत के लिए डेब्यू?

*इस साल इंग्लैंड के खिलाफ किया था अपना टी-20 डेब्यू।
*18 जुलाई को जन्मदिन के मौके पर श्रीलंका के खिलाफ ईशान ने किया था वनडे डेब्यू।
*अपने डेब्यू वनडे मैच में ही लगाया था अर्धशतक।

Advertisement