इशांत शर्मा की गेंद का जवाब नहीं था ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज़ के पास

Advertisement

Ishant Sharma of India. (Photo by Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा इस समय इंग्लैंड में ससेक्स के लिए खेल रहे है. अभी तक उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के फैन्स जहाँ एक तरफ इस बात से निराश होंगे कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में विराट कोहली को खेलते हुए नहीं देख पा रहे है लेकिन भारतीय टीम के जो खिलाड़ी खेल रहे है वह शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

Advertisement
Advertisement

चेतेश्वर पुजारा ने कुछ दिन पहले ही योर्कशायर के लिए शतकीय पारी खेली थी तो वहीं तेज़ गेंदबाज वरुण एरोन ने भी लीस्टरशायर टीम के लिए चार दिन मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब इशांत शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इशांत ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ रॉयल लंदन वनडे कप में 2 विकेट लिए लेकिन उनकी टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी और मैच को 6 विकेट से हार गयीं.

इशांत ससेक्स टीम के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने मैच में पहला विकेट जो हासिल किया वह वाकई बेहद शानदार था. इशांत ने मिडिल स्टंप पर लेंग्थ डिलीवरी डाली जो पिच पर पड़ने के बाद बाहर होकर निकली और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. ग्लेमोर्गन की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे निकोलस सेलमनके पास इस गेंद का कोई भी जवाब नहीं था और वह बोल्ड हो गयें.

यहाँ पर देखिये उस गेंद का वीडियों :

https://youtu.be/Ipb9nY47HY0

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिया आ रहे वापस

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 14 जून से एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए इशांत शर्मा वापस आ जायेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में शुरू होने वाली सीरीज को देखते हुए इशांत शर्मा का फॉर्म कहीं ना कहीं टीम के लिए ख़ुशी की बात है क्योंकि पांच टेस्ट मैच की सीरीज में तेज़ गेंदबाजी का ज़िम्मा भुवनेश्वर के साथ इशांत के कंधो पर भी होगी.

Advertisement