BCCI सेलेक्टर्स को इशांत शर्मा ने दिया करारा जवाब, दिखाया कितना क्रिकेट है उनमें बाकी!

गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाज की थी इशांत शर्मा ने।

Advertisement

Ishant Sharma (Photo Source: Twitter)

एक समय ऐसा था जब लग रहा था की तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का करियर खत्म हो चुका है, साथ ही शर्मा IPL से भी बाहर हो गए थे। लेकिन इस खिलाड़ी ने मैदान पर ऐसी वापसी की हर कोई उनका मुरीद हो गया, साथ ही इशांत ने ये भी बता दिया की उनमें अभी भी कितना क्रिकेट बाकी है।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया से आखिरी बार कब खेले थे इशांत शर्मा?

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लंबे से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल उन्होंने सालों से नहीं खेला है और टेस्ट भी खेले उन्हें करीब 2 साल होने वाले हैं।  भारतीय टीम से 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंशात ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

इशांत शर्मा ने दिखा दिया अनुभव कितने काम की चीज है

*गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाज की थी इशांत शर्मा ने।
*आखिरी ओवर में काफी कमाल की गेंदबाजी की थी शर्मा ने।
*हार्दिक-राशिद नहीं बना पाए थे इशांत के खिलाफ रन।
*तेज गेंदबाज के प्रदर्शन का हर कोई हो गया मुरीद।

इशांत शर्मा का गुजरात के खिलाफ कुछ ऐसा था प्रदर्शन

 दिल्ली टीम अभी भी आखिरी स्थान पर मौजूद है

दूसरी ओर कल दिल्ली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को मात दी थी, लेकिन उसके बाद भी डेविड वॉर्नर की टीम अंक तालिका पर आखिरी स्थान पर है और टीम का प्लेऑफ में जगह बनाना अब काफी ज्यादा ही मुश्किल हो गया है।

दिल्ली के मैच के बाद कुछ ऐसी थी अंक तालिका

Advertisement