बड़ी खबर! तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हुए घरेलू क्रिकेट खेलने को मजबूर
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर आई सामने।
अद्यतन - अक्टूबर 6, 2022 7:38 अपराह्न

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भले ही टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच ना खेल रहे हो, लेकिन वो लगातार अभ्यास कर रहे हैं और जिम में भी अपनी फिटनेस पर फोकस करने में लगे हैं। वहीं अब इसी का फायदा उन्होंने होने जा रहा है और वो जल्द ही आपको घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
ये साल याद ना रखे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के अंत में खेला था, जिसके बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और साथ ही इस साल तो वो भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। दूसरी ओर IPL में भी मौका नहीं मिला, इसलिए ये साल शायद शर्मा याद ना रखे।
घरेलू क्रिकेट खेलने को मजबूर हुए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा
*तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर आई सामने।
*सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए इशांत शर्मा का दिल्ला टीम में हुआ चयन।
*नीतिश राणा की कप्तानी में ये टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे शर्मा इस बार।
*इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेंगे तेज गेंदबाज।
नेट्स में पसीना बहाते हुए इशांत शर्मा
खुद को फिट रखने के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं शर्मा जी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम
नितीश राणा (कप्तान),हिम्मत सिंह (उप कप्तान),हितेन दलाल,यश धुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी, ललित यादव, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, शिवांक वशिष्ठ, देव लकड़ा , प्रदीप सांगवान, प्रांशु विजयरान, दीपक पुनिया, वैभव कांडपाल, लक्ष्य थरेजा, मयंक रावत।