100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंशात शर्मा आज क्या से क्या हो गए, देखते ही देखते!

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं हैं काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा।

Advertisement

Ishant Sharma (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया में अब सीनियर खिलाड़ियों से ज्यादा ध्यान युवा खिलाड़ियों पर दिया जा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान इंशात शर्मा, रिद्धिमान साहा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों का हुआ है। ये तीनों ही खिलाड़ी टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब इनका वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है।

Advertisement
Advertisement

इंशात शर्मा को बाहर करने की वजह नहीं आई आज तक सामने

दूसरी ओर तेज गेंदबाज इंशात शर्मा लंबे से टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप खेल रहे थे, लेकिन उन्हें अचानक से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और उसके बाद से उनकी वापसी ही नहीं हो रही है। वहीं उनको बाहर किए जाने का आज तक कारण नहीं बताया गया है, ना ही इसे लेकर किसी ने खुलकर बयान दिया है।

आज भी पहले जैसी ही मेहनत करने में लगे हैं इंशात शर्मा

*तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं हैं काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा।
*लेकिन उसके बावजूद शर्मा अपनी फिटनेस पर दे रहे हैं पूरा ध्यान।
*हाल ही में फैन्स के साथ जिम से जुड़ी एक रील की है इशांत ने शेयर।
*रील वीडियो में जमकर कसरत करता नजर आ रहा है ये तेज गेंदबाज।

इंशात शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जिम वाला ये वीडियो किया था शेयर

हाल ही में केएल राहुल की शादी में पहुंचा था ये तेज गेंदबाज अपनी वाइफ के साथ

डेढ़ साल हो गया इशांत शर्मा को टीम इंडिया से खेले

वनडे और टी-20 टीम का इशांत शर्मा पहले से हिस्सा नहीं थे, वहीं दूसरी ओर शर्मा को टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेले करीब डेढ़ साल हो गया है और ईशांत ने आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 के आखिर में खेला था।

Advertisement