आईपीएल को लेकर ईशांत शर्मा की वाइफ इसलिए आईं टेंशन में,, सोशल मीडिया पर किया बयां

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
(Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2019 के सीजन का बिगुल बज चुका है। सभी टीमों के साथ खिलाड़ियों और फैन्स में भी आईपीएल का बुखार चढ़ना शुरू हो गया है। हर कोई आईपीएल के मुकाबलें के लिए बेताब है। इस मुकाबले को लेकर जहां फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी टेंशन है वहीं खिलाड़ियों को अपनी टेंशन है लेकिन खिलाड़ियों के परिवार या उनकी पत्नियों को भी आईपीएल को लेकर टेंशन है,यह बात सुनने में कुछ अजीब सी लगती है। यह बात अपने आप में भले ही अजीब लगती हो लेकिन यह अपने आप में सच अवश्य है।

मैच की टिकट मिल जाएगी क्या मैडम जी

मामला यह है कि ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह आजकल आईपीएल को लेकर नई टेंशन में हैं। टेंशन में इसलिए हैं कि उनसे एक आईपीएल के फैंस ने मेल करके आईपीएल का टिकट मांग लिया है। टिकट मांगने वाले ने अपने अंदाज में उनसे पूछा है कि मैच की टिकट मिल जाएगी क्या मैडम जी। प्रतिमा सिंह ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि मिल जाएगी पेटीएम पे।

क्यों हैं प्रतिमा सिंह को टेंशन

प्रतिमा सिंह ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पेज पर डालते हुए बताया कि अब तक क्रिकेटर्स के परिवारों को आईपीएल के टिकट बेचने पड़ रहे हैं। अपनी इस पोस्ट के साथ प्रतिमा सिंह ने एक कैप्शन भी लिखा है। इस कैप्शन में उन्होंने अपनी परेशानी का जिक्र करत हुए लिखा है कि पूरी दुनिया के लिए आईपीएल काफी मजेदार होता है और क्रिकेटर्स और उनके परिवारों के लिए यह परेशानी का कारण बनता जा रहा है। लोग अब टिकट के लिए फोन करेंगे। टिकट मांगेंगे, टिकट्स टिकट्स, टिकट्स।

पिछले साल आईपीएल में क्यों नहीं खेले थे ईशांत शर्मा

प्रतिमा ने इस पोस्ट में अपने पति ईशांत शर्मा को भी टैग किया है। आईपीएल का 2019 का टूर्नामेंट ईशांत शर्मा के लिए बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10करोड़ में खरीद कर खुद को चमकाने का मौका दिया है। 2018 के सीजन में ईशांत शर्मा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसलिए वह पिछले सीजन में खेलने से चूक गये थे। इस बाद वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ायेंगे।

पहले मुकाबले में धोनी और कोहली के धैर्य की होगी परीक्षा

आईपीएल के इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 23 मार्च से होने जारी है। इसका पहला मैच गत विजेता और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के बीच होने जा रहा है। इस मैच में दोनों कप्तानों के मेंटली स्टेटस की परीक्षा होगी। इसी मैच से मालूम हो जाएगा कि 30 मई से होने वाले विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम को संकट के समय कौन आसानी से महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

Advertisement