ISPL 2024: मुनव्वर फारूकी ने चटकाया सचिन तेंदुलकर का विकेट, खुशी से बाग-बाग हुआ कॉमेडियन

सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ी XI के खिलाफ 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Sachin Tendulkar Munawar Faruqui (Photo Source: X/Twitter)

Munawar Faruqui dismisses Sachin Tendulkar: Indian Street Premier League (ISPL) 2024 का पहला सीजन आज 6 मार्च से शुरू हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच शाम 7 बजे से दादोजी कोंडादेव स्टेडियम, ठाणे, मुंबई में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच से पहले सचिन तेंदुलकर की टीम मास्टर्स XI और अक्षर कुमार की खिलाड़ी XI के बीच एक स्पेशल मैच खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में खिलाड़ी XI की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, और एक अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मुनव्वर फारूकी ने कुछ इस तरह लिया Sachin Tendulkar का विकेट

मास्टर्स XI की पारी का 5वां ओवर कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी डाल रहे थे। मुनव्वर फारूकी द्वारा डाली गई ओवर की दूसरी गेंद शानदार थी, सचिन तेंदुलकर ऑन-साइड की ओर खेलना चाहते थे। लेकिन नमन ओझा ने कैच पकड़ लिया और सचिन तेंदुलकर को पवेलियन लौटना पड़ा।

सचिन तेंदुलकर ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद मुनव्वर फारूकी की खुशी छुपाए नहीं छुप रही थी। वहीं मास्टर ब्लास्टर भी मुस्कान के साथ पवेलियन लौटे। मास्टर्स XI की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बोर्ड पर लगाए हैं।

यहां देखें वीडियो-

ISPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सचिन तेंदुलकर नाटू-नाटू गाने पर राम चरण और अक्षय कुमार के साथ जमकर डांस करते हुए भी नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ISPL 2024 लीग के ब्रांड एंबेसडर है, लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है, और सभी के ओनर इंडियन सिनेमा के बड़े-बड़े सितारे हैं। टूर्नामेंट 6 मार्च से लेकर 15 मार्च तक खेला जाएगा।

Advertisement