ISPL युवाओं के लिए बेहतरीन करियर विकल्प: राॅबिन उथप्पा

यह देखकर अच्छा लग रहा है कि भारतीय फिल्मी और क्रिकेट सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं- उथप्पा

Advertisement

Indian Street Premier League (ISPL) and Robin Uthappa (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) टी10 टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उथप्पा का कहना है कि युवा क्रिकेटर इसे एक करियर के तौर पर देख सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईएसपीएल का पहला सीजन 6 मार्च, बुधवार को थाणे के दादाजी कोंडादेव स्टेडिमय में शुरू हुआ था। पहला ओपनिंग प्रैक्टिस मैच मास्टर्स इलेवन और खिलाड़ी इलेवन के बीच देखने को मिला था। इस मैच में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, राॅबिन उथप्पा, प्रवीण कुमार, सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान समेत बाॅलीवुड के कुछ नामचीन लोग जैसे अक्षय कुमार व अमिताब बच्चन भी नजर आए थे।

राॅबिन उथप्पा ने आईएसपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईएसपीएल के इतर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राॅबिन उथप्पा ने कहा- सच कहूं तो यह मेरा आईएसपीएल के साथ पहला सीजन है। मैंने बचपन में बहुत गली क्रिकेट खेला है। लेकिन फिर भी काफी चीजें बदल गई हैं। उस समय गेंद काफी हल्की होती थी, मैंने इससे पहले कभी भी टेप बाॅल से क्रिकेट नहीं खेला है।

लेकिन इस क्रिकेट के बारे में काफी सारी कहानियां सुनी हैं। हम इस टूर्नामेंट में जिन गेंदों का उपयोग कर रहे हैं वे काफी अलग हैं और खेलने वाले बल्ले भी काफी अलग हैं। जो लेग इसे अलग से महसूस कर रहे हैं, तो वे बल्ले से गेंद को अच्छे तरीके से खेल रहे हैं।

उथप्पा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि यह युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। यह एक शानदार उपलब्धि है। वे इसे एक करियर के रूप में खेल सकते हैं, क्योंकि वे साल भर में 4-5 सीजन खेलकर, काफी अच्छी पैसा बना सकते हैं। यह करियर बनाने के लिए एक अच्छा तरीका है।

Advertisement