‘इससे अच्छा तो केएल राहुल आउट हो रहा था’ तीसरे टेस्ट में गिल के फेल होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान 

इंदौर टेस्ट की दो पारियों में गिल के बल्ले से निकले कुल 26 रन

Advertisement

India vs Australia, 3rd Test (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम को बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में एक बहुत ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया था।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ इस हार के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का इंतजार बड़ गया है। साथ ही आपको इस मैच के बारे में बताएं तो टीम इंडिया मैनेजमेंट ने इस मैच में दो परिवर्तन किए थे, पहला केएल राहुल की जगह शुभमन गिल और दूसरा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को खिलाया गया था।

बता दें कि मैच में उमेश यादव ने तीन विकेट निकालकर खुद को साबित कर दिखाया। तो दूसरी ओर शुभमन गिल के बल्ले से कुछ करिश्मा नहीं हुआ, पहली पारी में 21 तो दूसरी पारी में वह 5 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही बार उन्होंने स्पिनरों के सामने अपना विकेट गंवाया। तो वहीं अब गिल के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

गिल के लिए ये क्या बोल गया पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी

बता दें कि इंदौर टेस्ट में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। गिल ने कहा- शुभमन गिल ने टेस्ट की दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अब उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह शायद ही बने।

कनेरिया ने आगे कहा- वह इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी जिस तरीके से आउट हुआ, उसे देख कोच राहुल द्रविड़ भी भड़क उठे। तो वहीं जब कोच आपसे खुश नहीं है तो आपकी टीम में जगह खतरे में पड़ जाती है। आप इस तरीके के शाॅट्स नहीं खेल सकते हैं। इससे अच्छा तो केएल राहुल आउट हो रहा था।

Advertisement