बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की फाॅर्म को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान 

9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा

Advertisement

Sanjay Manjrekar and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

गुरूवार, 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुरू हो रही बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फाॅर्म और फिटनेस को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी है तब से रोहित शर्मा पांच टेस्ट सीरीज के ज्यादातर मुकाबलों में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। जिसमें हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल थी।

साथ ही जब से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से वह सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ फुल टाइम सीरीज में खेले थे, जहां पर रोहित ने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की फिटनेस और उनकी कप्तानी को लेकर चिंता जाहिर की है।

रोहित की फाॅर्म पर संजय ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकेइंफो को दिए एक बयान के अनुसार संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, रोहित शर्मा ने आखिरी बार पूरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी और वहां पर उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

संजय ने आगे कहा, क्योंकि वह लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, इसलिए मैच प्रैक्टिस और मैच फिटनेस एक मसला है। लेकिन अपने करियर के इस दौर पर उसके पास जो तकनीक हैं और जो सोच है उसे देखना शानदार होगा। अगर वह अपनी बल्लेबाजी से टाॅप ऑर्डर के खाली अंतर को भर पाया तो इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के टाॅप ऑर्डर में वह काफी विश्वसनीय बल्लेबाज साबित हो सकता है।

Advertisement