इसरू उडाना ने अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इसरू उडाना ने अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा

इसरू उडाना ने अपने लंबे क्रिकेट करियर पर आखिरकार ब्रेक लगा दिया।

(Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)
(Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेज गेंदबाज इसरू उडाना ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिलहाल, इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि उडाना लंबे से इंटनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे।

इसरू उडाना का क्रिकेट को अलविदा

हाल के समय में श्रीलंका के लिए उडाना का नाम सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में था जिसके कारण उनके अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने पर हर कोई हैरान है।

*हाल ही में इसरू उडाना ने भारत के खिलाफ खेली थी सीरीज।
*चोट के कारण परेशान दिखे थे इसरू उडाना।
*आखिरी टी-20 मैच में भी नहीं खेले थे उडाना।

एक नजर उडाना के करियर पर

इसरू उडाना ने लंबे समय से श्रीलंका टीम के लिए तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रखी थी, जिसके चलते उन्हें काफी फायदा भी हुआ और उन्हें बाहर की टी-20 लीग में खेलने का मौका भी मिला। साथ ही कई बार उडाना ने टीम को जीत का स्वाद भी चखाया है।

*24 जुलाई 2012 को भारत के खिलाफ किया था उडाना ने वनडे डेब्यू।
*भारत के खिलाफ ही 18 जुलाई 2021 को खेला अपना आखिरी वनडे मैच।
*आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 जून 2009 को हुआ था उडाना का टी-20 डेब्यू।
*IPL में RCB की टीम से खेल चुके हैं इसरू उडाना।
*Slower Ball थी उडाना की ताकत।

इसरू उडाना को लेकर किया गया एक ट्वीट

 

close whatsapp