केएल राहुल ने बताया कि आखिर विराट कोहली की किस बात ने उन्हें एकदम से चौंका दिया था

केएल राहुल ने साथ ही अपने बयान में यह भी कहा कि उन्हें जब यह मौका मिला तो उन्होंने खुद को काफी सम्मानजनक महसूस किया।

Advertisement

KL Rahul. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ महीनों में काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी के मोर्चे पर देखने को मिला है। जहां साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हुए तीनों ही फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी खेलने का फैसला किया। लेकिन इसी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कोहली की जगह पर ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल को कप्तानी करने का मौका मिला था।

Advertisement
Advertisement

जिसको लेकर अब केएल राहुल ने उस घटना को लेकर याद करते हुए कहा कि विराट कोहली उनके पास आए और बोला कि शायद वह इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे जिसके चलते उन्हें टीम का नेतृत्व करना पड़ेगा। जिसके बाद राहुल ने आगे कहा कि यह उनके लिए एक बेहद चौकाने वाला लम्हा था, जिसको लेकर उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि इस तरह से अचानक जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।

वहीं केएल राहुल ने आगे कहा कि उस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उस दौरे पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और इससे उन्हें खुद को कप्तानी के लिए तैयार करने का समय भी मिल रहा था। जिसमें राहुल ने यह भी बताया कि दूसरे टेस्ट मैच की सुबह कोहली ने उनके पास आकर बोला कि उनकी पीठ में कुछ दिक्कत है, जिसके चलते उन्हें टीम का नेतृत्व करना पड़ेगा।

केएल राहुल ने रेड बुल क्रिकेट रूम की तरह से होस्ट किए गए क्लबहाउस में कहा कि, सभी की तरह मेरे लिए भी यह किसी चौकाने वाले पल से कम नहीं था। मैं उस समय टीम का उप-कप्तान था, जिससे मुझे खुद को बतौर कप्तान तैयार होने का और सीखने का धीरे-धीरे मौका मिल रहा था। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह सब इतनी जल्दी मेरे साथ होगा। मैच की सुबह विराट ने बस में आकर मुझसे कहा कि मेरी पीठ में दर्द है और आपको टीम की कप्तानी करनी होगी।

मेरी मानसिकता में अधिक बदलाव नहीं आया

राहुल ने आगे अपने बयान में कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरी मानसिकता में अधिक बदलाव नहीं आया। क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने भी कप्तान होते हैं। लेकिन जब किसी खिलाड़ी के नाम के आगे कप्तान लिखा होता है, तो यह उसके लिए काफी गर्व की बात होती है। साथ दांए हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि वह इस मौके लिए काफी आभारी रहेंगे।

अब केएल राहुल IPL 2022 के आगामी सीजन में एक नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आयेंगे। जिसके बाद सभी की नजरें एकबार फिर से उनके नेतृत्व पर रहने वाली हैं। क्योंकि इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी उठा चुके हैं, जिसमें उनको अधिक सफलता हाथ नहीं लगी थी।

Advertisement