Ind vs Aus: 'वह थोड़ा अधिक आत्मविश्वासी था' विराट कोहली के आउट होने पर बोले सुनील गावस्कर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ind vs Aus: ‘वह थोड़ा अधिक आत्मविश्वासी था’ विराट कोहली के आउट होने पर बोले सुनील गावस्कर 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 35 गेंदों में 31 रन बनाए विराट ने

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

India vs Australi 2nd ODI 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विशाखापत्तनम के वाइजैग में हुए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, तो वहीं पूरी टीम सिर्फ 117 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

इसके बाद पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कंगारू टीम ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और भारत से मिले 118 रनों के मामूली लक्ष्य को 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर, भारत को 10 विकेट से हरा दिया। मैच में ट्रेविस हैड ने 51 तो मिचेल मार्श ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

दूसरी तरफ मैच में विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर को लगता है कि विराट मैच में अधिक आत्मविश्वासी नजर आए थे।

कोहली को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा- यह कोहली की एकाग्रता में चूक हो सकती है और वह नाथन एलिस जो वास्तव में चौथे गेंदबाज के रूप में आया था, उसके खिलाफ अधिक आत्मविश्वासी नजर आया।

गावस्कर ने आगे कहा- मैच में जब आप मुख्य गेंदबाजों को सफलतापूर्वक खेलते हैं और उनके सामने अपना विकेट नहीं गंवाते हैं, तो आपका आत्मविश्वास भी थोड़ा बढ़ जाता है। आप कह सकते हैं कि गेंद अगर विराट के पैड के बाहरी छोर पर लगती तो वह नाॅट आउट साबित हो सकते थे। लेकिन गेंद उनके पैड के अंदर के हिस्से पर लगी और आउट हो गए।

साथ ही आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp