गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर Mohammad Shami ने दिया बड़ा बयान, कहा- खिलाड़ी भी इंसान ही होते हैं लेकिन टीम…….

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कहा कि, कितनी गर्मी पड़ रही है या कितनी नहीं हम इस बारे में बात नहीं करते हैं।

Advertisement

Mohammad Shami (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार (22 September) को मोहाली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता। वहीं इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कमाल का रहा, उन्होंने 5 विकेट चटकाए।

Advertisement
Advertisement

वहीं मैच के बाद मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात की। उनका कहना है कि, किसी खिलाड़ी का टीम से बाहर होने का यह मतलब नहीं है कि उसकी फिटनेस अच्छी नहीं है। दरअसल खिलाड़ी भी इंसान ही होते हैं।

गर्मी निश्चित रूप से एक बड़ा फैक्टर है- मोहम्मद शमी 

बता दें मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कहा कि, कितनी गर्मी पड़ रही है या कितनी नहीं हम इस बारे में बात नहीं करते हैं। दरअसल यह पूरी तरह से खेल की स्थिति पर निर्भर करता है कि हमें लंबे स्पैल फेंकने हैं या छोटे स्पैल। गर्मी निश्चित रूप से एक बड़ा फैक्टर है लेकिन जब आप इतने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो फिर यह कोई बहाना नहीं हो सकता।

उन्होंने आगे कहा कि, मैदान से बाहर जाने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि, खिलाड़ी की फिटनेस सही नहीं है या फिर वो दिक्कतों में है। दरअसल खिलाड़ी भी इंसान ही होते हैं। यह इसपर भी डिपेंड करता है कि आप गेंदबाजी में कितना जोर लगा रहे हैं। कई बार जब पिच से उतनी मदद नहीं मिलती है तो फिर ऐसे में आपको ज्यादा जोर लगाना पड़ता है और इससे शरीर पर काफी असर पड़ता है।

इस भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा कि, यह संभव नहीं है कि आप हमेशा ही अंतिम एकादश और टीम कॉम्बिनेशन का हिस्सा रहेंगे। दरअसल जब हम नियमित रूप से खेलते हैं, तो कोई ना कोई जरूर होगा जिसे बाहर बैठना पड़ेगा। इसे लेकर निराश होने का कोई मतलब नहीं बनता है।

यहां पढ़े: बेन स्टोक्स ने अपने बालों के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को लेकर किया बड़ा खुलासा

Advertisement