कोच जस्टिन लैंगर के समर्थन में उतरे उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

अपनी आक्रमक कोचिंग के वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं लैंगर।

Advertisement

Justin Langer and Usman Khawaja. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर अपनी आक्रामक कोचिंग की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में मीडिया में उनकी कोचिंग को लेकर कई बात सामने आई थी। इस साल की शुरुआत में ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कोचिंग को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी जिसमें कई खिलाड़ी उनके कोचिंग करने के तरीके से खुश नजर नहीं आए थे। 

Advertisement
Advertisement

हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अधिकारियों ने इस स्थिति को बेहतर समझने के लिए टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसी मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने लैंगर की कोचिंग पर अपने विचार खुलकर व्यक्त किए हैं। ख्वाजा ने कहा कि वो इस रिपोर्ट से खुश नहीं है और ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की ‘पीठ में छुरा मारा’ है। ख्वाजा ने कहा कि ये देखकर बेहद दुख हुआ कि खिलाड़ियों ने इस बात को लेकर उनसे बात नहीं की और इस बात को मीडिया में लीक कर दिया जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ।

हमेशा पूरी गलती कोच की नहीं होती है

इस मुद्दे पर अपने यूट्यूब चैनल पर खुलकर बात करते हुए ख्वाजा ने कहा कि, “ये बेहद दुख की बात है कि खिलाड़ियों ने कोचिंग को लेकर जस्टिन लैंगर से बातचीत नहीं की। अभी भी कुछ-कुछ बातें मीडिया में आ रही हैं। जस्टिन को अभी ऐसा लग रहा होगा कि टीम के खिलाड़ियों ने उनकी पीठ पर छुरा मार दिया है।”

अपनी बातचीत में आगे उन्होंने कहा कि, “ये निराशाजनक बात है और सुनकर बेहद खराब लग रहा है। ये ऐसा मामला है जिसे हमें जल्द से जल्द सुलझाना होगा। हमेशा 100 प्रतिशत गलती कोच की नहीं होती है। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसको लेकर उन्हें खुद भी सोचना होगा।”

उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में ख्वाजा के नाम 2887 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 1554 रन बनाए हैं। 2019 की एशेज सीरीज के बाद उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया टीम से निकाल दिए गए थे लेकिन वो अभी टीम में मौके की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement