‘ऐसा लगता है कि पूरा देश हमारा समर्थन कर रहा’ भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने PM मोदी से मिलने के बाद दिया यह बयान

भारतीय महिला टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्रिकेट इवेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

India Women Team With PM Modi. (Photo Source: Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 का समापन 8 अगस्त को बर्मिंघम में हो चुका है जिसमें भारतीय दल की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस बार CWG गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया था, जिसमें टी-20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले गए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतते हुए सिल्वर पदक को अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

गोल्ड मेडल मैच में भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से हुआ था, जिसमें उन्हें 9 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर पदक के साथ संतोष करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन पूरे इवेंट के दौरान शानदार ही देखने को मिला जिसकी तारीफ हर देखने को मिली। देश लौटने के बाद भारतीय महिला दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का मौका मिला जिन्होंने उनके CWG गेम्स में प्रदर्शन की सराहना की।

फाइनल मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया था जब सभी को लगा कि भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल को अपने नाम करने में कामयाब होगी। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की 65 रनों की शानदार पारी का अंत होने के साथ टीम के लिए मैच को अपने नाम करना काफी मुश्किल भरा दिखाई देने लगा और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने दिए बयान में कहा कि, उनसे मिलना और प्रशंसा पाना हम सभी के लिए काफी गर्व की बात है। इससे ऐसा महसूस हुआ कि पूरा देश हमारा समर्थन कर रहा है और हमारी मेहनत की भी वह सरहाना कर रहे हैं।

हरमनप्रीत कौर का बयान जो इंडिया टुडे में छपा उसमें उन्होंने कहा कि, यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण बात है कि देश के पीएम की तरफ से हमें प्रेरणा मिली। जब पीएम हमारी प्रशंसा करते हैं तो ऐसा लगता है कि पूरा देश हमारी कड़ी मेहनत की सराहना कर रहा है। यह हमारी क्रिकेट टीम के लिए काफी बड़ी बात है।

यह पदक हमेशा हम सभी के लिए काफी स्पेशल साबित होने वाला है

भले ही भारतीय महिला टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री ने उनके इस प्रदर्शन को लेकर भी शुभकामनाएं दी। जिसमें पहली बार क्रिकेट इवेंट में सिल्वर पदक जीतने वाली वह पहली महिला क्रिकेट टीम बन गई हैं। साथ ही पीएम ने उन्हें भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने CWG 2022 में भारतीय महिला टीम के सिल्वर पदक जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, क्रिकेट और भारत को अलग नहीं किया जा सकता। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेली और प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट में पहला मेडल है और इसलिए यह हमेशा खास रहेगा।

Advertisement