टीम की तेज गेंदबाजों को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी: हरमनप्रीत कौर

हमारी टीम की सभी खिलाड़ी काफी मेहनती है और अपनी भूमिका अच्छी तरह से जानती हैं: हरमनप्रीत कौर

Advertisement

Harmanpreet Kaur. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा और इस सीरीज में तेज गेंदबाज भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रख पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

हरमनप्रीत कौर और भारतीय टीम के मुख्य कोच रमेश पवार टीम में स्थिरता लाना चाह रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगले महीने से राष्ट्रीयमंडल खेल शुरू होने वाले हैं, साथ ही अगले साल दक्षिण अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। टीम इस सीरीज में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देगी।

बता दें, इस दौरे के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह और रेणुका सिंह को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनो टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। ये सीरीज 23 जून से शुरु होगी।

अब समय आ गया है कि टीम के तेज गेंदबाजों को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी: हरमनप्रीत कौर

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, “अगर हमारी गेंदबाजी की बात की जाए तो अब वो समय आ गया है जब तेज गेंदबाजों को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी और यह दौरा उनको अपना प्रदर्शन दिखाने का सबसे अच्छा मौका रहेगा। हमारी टीम की सभी खिलाड़ी काफी मेहनती है और अपनी भूमिका अच्छी तरह से जानती हैं। मेरे लिए भी ये काफी बड़ी बात होगी कि इस समय मैं एक बेहतरीन टीम बना सकूं। श्रीलंका टीम भी काफी अच्छी है और यह दौरा काफी मजेदार होगा। बस हमें अपनी योजनाओं के तहत अपना खेल खेलना होगा।”

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पवार का कहना है कि, “जब भी हमे अपनी टीम को आगे बढ़ाना होता है तो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जिससे वह अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकें और टीम में अपनी जगह पक्की कर सके। सपोर्ट स्टाफ, बोर्ड सभी लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और उनकी इस मेहनत को हम बेकार नहीं होने देंगे। अब समय आ गया है कि सभी खिलाड़ियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और बेहतरीन खेल दिखाना होगा।”

Advertisement