मेरी कोशिश खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बाहर होने वाली चर्चाओं से दूर रखना भी है – रसल डोमिंगो

इस समय रसल डोमिंगो के सामने इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बांग्लादेशी टीम को तैयार करना है।

Advertisement

Russell Domingo. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला एकदिवसीय मुकाबला 23 फरवरी को चट्टोग्राम के जौहर अहमद चौधरी स्टेडियम खेला गया जिसमें बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में जीत के साथ आगाज किया। मेजबान टीम ने इस मुकाबले को 7 गेंदे रहते जीत लिया। जीत के बाद बांग्लादेश के मुख्य कोच ने खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया।

Advertisement
Advertisement

दोनों टीमों के बीच दूसरे मुकाबले से पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच रसल डोमिंगो ने यह स्पष्ट किया है, वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को बाहरी शोर से दूर रखा जाए। उसके अलावा उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह बांग्लादेश के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज और मौजूदा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक खालिद महमूद के साथ काम करने में सहज हैं।

“यह जरूरी है कि मैं बाहरी शोर से खिलाड़ियों से दूर रखूं”- रसल डोमिंगो

बांग्लादेशी कोच रसल डोमिंगो का क्रिकबज्ज में छपे उनके बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि”आपको बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से पूछना चाहिए कि मैं अगर एक आश्वस्त कोच नहीं होता तो मैं एक अंतरराष्ट्रीय टीम को कोचिंग नहीं देता। मीडिया या जनता जो भी कहे, यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है। आप मेरे और खिलाड़ियों के बारे में जो चाहें लिख सकते हैं। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं उस शोर को खिलाड़ियों से दूर रखूं। मैं अगर इससे प्रभावित होता हूं तो मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि मेरे खिलाड़ी इससे प्रभावित नहीं होंगे।”

डोमिंगो ने आगे कहा कि”मेरे लिए टीम के निदेशक खालिद महमूद मेरे और बोर्ड के सदस्यों के बीच एक कड़ी है। जो यह बता सकते हैं कि क्या हो रहा है, हम चयन के बारे में क्या सोच रहे हैं। मैं निदेशकों से इस बारे में बात कर सकूं कि लाइन-अप क्या होगा, टॉस क्या करने जा रहा है। मैं उस पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहता। महमूद का वहां होना अच्छा है क्योंकि वह सारी जानकारी बता सकते हैं और तनाव को मुझसे दूर कर सकते हैं।”

कोच ने कहा “क्या मशरफे मुर्तजा अभी तक सेवानिवृत्त हुए हैं? सच कहूं तो मुझे ऐसे खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं है जो इस समय टीम का हिस्सा नहीं हैं। जैसा कि मैंने कहा, बाहर से आने वाला शोर, लोग क्या कहते या लिखते हैं यह मेरे लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं है। मेरा ध्यान मेरी टीम, मेरे परिवार और मेरी नौकरी पर है।”

Advertisement