उम्मीद है आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड पहले से काफी बेहतर प्रदर्शन करें: ब्रैंडन मैकुलम - क्रिकट्रैकर हिंदी

उम्मीद है आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड पहले से काफी बेहतर प्रदर्शन करें: ब्रैंडन मैकुलम

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा पहले स्थान पर रहा है: ब्रैंडन मैकुलम

Brendon McCullum (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Brendon McCullum (Photo by Visionhaus/Getty Images)

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के हाल में नए मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किए गए ब्रैंडन मैकुलम को पूरी उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने के साथ इंग्लैंड टीम का फॉर्म टेस्ट में वापस आ जाएगा। बता दें कि, इंग्लैंड ने अपने पिछले 17 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है। टीम ने जनवरी 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी आखिरी श्रृंखला जीती थी। इसमें उन्होंने श्रीलंका को 2-0 से हराया था।

ब्रैंडन मैकुलम को हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया हेड कोच घोषित किया गया है। यही नहीं इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को नियुक्त किया गया है। ब्रैंडन मैकुलम को पूरी उम्मीद है कि ये नई इंग्लैंड टेस्ट टीम आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। ये सीरीज 2 जून से शुरू हो रही है और इसका पहला टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा पहले स्थान पर रहा है: ब्रैंडन मैकुलम

ब्रैंडन मैकुलम ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा पहले स्थान पर रहा है। अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात की जाए तो इसका स्तर पहले से काफी गिर गया है। अगर इसके स्तर को कोई फिर से उठा सकता है तो वो इंग्लैंड क्रिकेट ही है।

इंग्लैंड के प्रशंसक हमेशा से टेस्ट क्रिकेट को महत्व देते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करेगी। इंग्लैंड ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी जिसमें उन को 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस टेस्ट सीरीज में 3 मुकाबले खेले गए थे। इस सीरीज के बाद जो रूट ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया।

एशेज में 0-4 से मिली हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कई बदलाव किए हैं लेकिन टीम में कोई असर देखने को नहीं मिला। इस टीम के कोच पहले क्रिस सिल्वरवुड थे लेकिन बोर्ड ने उनको हटा दिया और उनकी जगह ब्रैंडन मैकुलम को टेस्ट टीम का हेड कोच अब बनाया गया है।

close whatsapp