‘वो भी एक इंसान हैं’- विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर बोले जोस बटलर

दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली नहीं कर पाए कुछ खास कमाल।

Advertisement

Jos Buttler & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच जीता और इस मैच के खत्म होने के साथ ही सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुका है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ली ने इस मैच में गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में छह विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में एक अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कई भारतीय बल्लेबाज इस मैच में खास प्रदर्शन करने में असफल रहे। कोहली जो इस मैच में 25 गेंदों में 16 रन बनाकर सेट दिख रहे थे, उन्हें तेज गेंदबाज डेविड विली ने आउट किया, इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए थे। इस बीच, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर कोहली के समर्थन में सामने आए हैं और कहा है कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने देश के लिए कई मैच जीते हैं।

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बोले जोस बटलर

बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मुझे लगता है कि हम लोगों को समझना होगा कि वह (कोहली) इंसान हैं और वो भी कम स्कोर बना सकते हैं। लेकिन देखिए वनडे फॉर्मेट में अगर वह सर्वश्रेष्ठ नहीं तो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इसलिए, वह इतने सालों तक एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन निश्चित रूप से, एक विपक्षी कप्तान के रूप में, आप जानते हैं कि उस स्तर का एक खिलाड़ी कभी भी रन बना सकता है, इसलिए आप उम्मीद कर रहे होते हैं कि यह हमारी टीम के खिलाफ नहीं आए। जैसा कि मैंने कहा, उसका रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करता है। उसने भारत के लिए जो मैच जीते हैं और उसे देखने के बाद आप उनपर सवाल कैसे उठा सकते हैं?

आपको बता दें कि, इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेला जाना है और उन दोनों ही टीमों में विराट का नाम नहीं है। इस बीच टीम इंडिया 17 जुलाई (रविवार) को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी। उस मैच में फैंस यही चाहेंगे कि विराट कोहली रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाएं।

Advertisement