खतरे में हैं टेस्ट क्रिकेट का भविष्य…! भड़के Rohit Sharma ने सभी देशों को दी कड़ी चेतावनी

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया शानदार वापसी करना चाहेगी।

Advertisement

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया शानदार वापसी करना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

भारत 1992 के बाद केवल एक बार (2010-2011) में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सीरीज हार से बच सका है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को संरक्षित करने के बारे में बात की है।

यह सभी टेस्ट खेलने वाले देशों की जिम्मेदारी है- Rohit Sharma

टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने फिर से शुरू हो गए हैं। आपको बता दें साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है। क्योंकि स्टार खिलाड़ी SA20 के दूसरे सीजन में भाग लेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हर देशों से खास अपील की है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसे हमें संरक्षित रखना है और इसे महत्व देना है। यह एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है। यह सभी टेस्ट खेलने वाले देशों की जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हम इसे अच्छा और मनोरंजक बनाए रखें।’

यह भी पढ़े- SA vs IND, 2nd Test, Stats Preview: अश्विन-रोहित समेत गिल बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, जानें पूरी जानकारी यहां-

काफी कठिन टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है- रोहित शर्मा

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दोनों सायकल में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों में ही टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा, ‘अगर आप दुनिया भर में देखें, तो काफी कठिन टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। पिछले 2-3 सालों में आपने हर जगह परिणाम देखें हैं। यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है, हम यह जानते हैं और यह सुनिश्चित करना हर किसी का कर्तव्य है कि यह बना रहे।’

Advertisement