‘जिस दौर से वह गुजर रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है’- विराट की फॉर्म पर बोले जयवर्धने

क्रिकेट से लंबे समय के ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे विराट कोहली।

Advertisement

Mahela Jayawardene & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके फॉर्म को लेकर पिछले काफी समय से फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इन सब के बावजूद सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए टीम में चुना है और एक लंबे ब्रेक के बाद वो एशिया कप 2022 में खेलते हुए दिखेंगे।

Advertisement
Advertisement

उनके खराब फॉर्म को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने अपना बयान दिया है। विराट कोहली को आखिरी बार शतक बनाए ढाई साल से ज्यादा हो चुके हैं। इन सब के बावजूद कि विराट लगातार ब्रेक ले रहे हैं, उनके फॉर्म में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। लेकिन, जयवर्धने को लगता है कि 33 वर्षीय कोहली के पास वो सभी चीजें हैं जिससे वो इस खराब फॉर्म से बाहर आ सकते हैं।

विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बोले जयवर्धने

जयवर्धने ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के शो में कहा, ‘विराट अभी जिस दौर से गुजर रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मेरा मानना है कि विराट के पास इस दौर से बाहर निकलने के लिए सभी साधन हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस खराब दौर से उबरने में सफल रहेगा। फॉर्म अस्थायी होती है जबकि आपका कौशल स्थायी।’

विराट कोहली इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे। यह स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे में सभी फॉर्मेट की छह पारियों में केवल 76 रन बना पाए थे। उन्होंने इस बीच पिछले साल स्थगित किए गए पांचवें टेस्ट मैच, दो वनडे इंटरनेशनल मैच और दो टी-20 में हिस्सा लिया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे और जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था।

एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम में विराट कोहली के साथ-साथ केएल राहुल की वापसी हुई है।

Advertisement