बायो बबल पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान, कहा इन हालातों में रहना काफी मुश्किल

पाकिस्तान की टीम फिलहाल वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रही है।

Advertisement

Mohammad Rizwan. (Photo by Stu Forster / POOL / AFP)

कोरोना ने सभी की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है लेकिन इसके कारण सबसे मुश्किल जिंदगी क्रिकेटरों की हो गई है। पिछले दो सालों से कोई भी सीरीज खेलने के लिए सभी क्रिकेटरों को लंबे समय के लिए बायो बबल में रहना पड़ता है और इन बायो बबल के नियम और पाबंदियों में क्रिकेटरों के लिए रहना काफी मुश्किल हो जाता है।

Advertisement
Advertisement

इसी बायो-बबल पर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बयान दिया है और कहा है कि खिलाड़ियों को ICC टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले कुछ दिनों का ब्रेक मिलना चाहिए जिससे खिलाड़ी मानसिक रूप से फ्रेश होकर वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे।

पाकिस्तान की टीम फिलहाल वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 1 सितंबर से वनडे सीरीज खेलनी है। लगातार मैच खेलकर और इस कड़े बायो बबल में रहकर खिलाड़ियों की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है और इसी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान ने कहा कि खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आराम चाहिए।

कुछ मुख्य पाक खिलाड़ियों को अफगनिस्तान सीरीज में दिया गया है आराम 

एक वर्चुअल बातचीत में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि “हर समय इस कड़े बायो बबल में रहना काफी मुश्किल भरा काम होता है। हमने पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेली है जो अच्छी बात है लेकिन इस कड़े बायो बबल से हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ा है।”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और हसन अली जैसे मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है।

पहला टेस्ट हारने के बाद रिजवान को वापसी की उम्मीद

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पहला मैच एक विकेट से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान को उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम जबरदस्त वापसी करेगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 20 अगस्त से खेला जाएगा। रिजवान ने बातचीत करने के दौरान कहा कि “हार आखिर हार ही होती है, जीत के इतने करीब आकर भी हारकर काफी बुरा लगता है लेकिन हम दूसरे टेस्ट मैच में और मजबूत होकर वापसी करेंगे।”

Advertisement