अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह के कारनामें ने बाबर आजम को दिला दी जावेद मियांदाद की याद

एशिया कप 2022 के फाइनल से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान 9 सितंबर को आमने-सामने आएंगे।

Advertisement

Naseem Shah and Babar Azam (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त खेल देखने को मिला। एक तरफ जहां पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला अंतिम ओवर में जीत कर एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई, वहीं अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन और जज्बे से सभी का दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement

एशिया कप 2022 का यह सुपर फोर मुकाबला हर तरह से मजेदार रहा, चाहे फिर वह मैदानी प्रदर्शन हो या फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी, यह मनोरंजन का सम्पूर्ण पैकेज था। हालांकि, पाकिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में आसिफ अली के आउट होने के बाद उनकी जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थी, क्योंकि उनके हाथ में केवल एक विकेट था और गेंद फजलहक फारूकी के हाथ में थी, और सभी को लग रहा था कि अफगानिस्तान यह मैच जीत लेगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह के कारनामें से रोमांचित हुए बाबर आजम

लेकिन पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एक अलग ही कहानी लिख दी, उन्होंने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को यह मैच एक विकेट से जीताकर  एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचा दिया। ठीक ऐसा ही कुछ साल 1986 में देखने को मिला था, जब जावेद मियांदाद ने भारत के चेतन शर्मा के खिलाफ छक्का लगाया था, जब पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे।

हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भले ही उस समय पैदा भी नहीं हुए थे, लेकिन नसीम शाह के इन दो छक्कों ने उन्हें जावेद मियांदाद के कारनामें की याद दिला दी। लेकिन बाबर ने कहा कि उन्हें नसीम की क्षमताओं पर पूरा भरोसा था। अब एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से 11 सितंबर को होगा।

बाबर आजम ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा: “मैच के अंतिम क्षणों में मेरे दिमाग में चल रहा था कि यह T20I क्रिकेट है, जहां कुछ भी हो सकता है, और मैंने नसीम शाह को इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखा है, इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था कि वह मैच जीत सकता है। नसीम के इस कारनामें ने मुझे शारजाह में जावेद मियांदाद के छक्के की याद दिला दी।”

Advertisement