सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के बाद DRS का रखा नया नाम, वजह हैं रोहित शर्मा

धोनी रिव्यू सिस्टम में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने किया बड़ा बदलाव।

Advertisement

Sunil Gavaskar and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

रोहित शर्मा की कप्तानी युग वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की 6 विकेट की जीत के साथ 6 फरवरी को अहमदाबाद में आगाज हो चुका है।

Advertisement
Advertisement

पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का सही इस्तेमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 176 रन पर ढेर कर दिया।

इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के पास DRS का उपयोग करने का मौका था और उन्होंने उसका सही इस्तेमाल की मदद से मैदानी अंपायरों के तीन बार फैसलों को पलट दिया। जिससे टीम इंडिया को मैच जीतने में बहुत आसानी हुई। मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन हासिल कर पहला वनडे अपने नाम कर लिया और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली।

सुनील गावस्कर ने DRS का रखा नया नाम

रोहित शर्मा ने पहले वनडे में 60 रनों की शानदार पारी के साथ-साथ ईशान किशन के साथ 84 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की। लेकिन रोहित शर्मा के प्रभावशाली DRS निर्णयों से पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने भारतीय कप्तान का नया नामकरण भी कर दिया हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “पहले जब एमएस धोनी सही रिव्यू लेते थे, तो उसे धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता था। अब रोहित शर्मा इसे सही तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए आप इसे डेफिनेटली रोहित सिस्टम कह सकते हैं।”

आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए कप्तानों के पास DRS) लेने का आधिकार होता है। इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे अग्रणी हैं ऐसा बहुत ही कम होता था जब उनके DRS गलत साबित हुए हों।

इसलिए प्रशंसक और क्रिकेट बिरादरी इसे धोनी रिव्यू सिस्टम कहने लगे थे। लेकिन अब सुनील गावस्कर ने इसमें थोड़ा बदलाव किया है और इसे रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ सफल DRS निर्णयों के बाद रोहित सिस्टम के नाम से वर्णित किया है।

Advertisement