‘उनकी टीम में जरूरत क्यों है….’- Rohit Sharma और Virat Kohli को लेकर प्रज्ञान ओझा का बड़ा बयान

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement

Rohit Sharma Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

Rohit Sharma and Virat Kohli: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरे 14 महीने बाद इस सीरीज से टी20 फॉर्मेट में वापसी की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दोनों ने ही कोई मैच नहीं खेला था। इस सीरीज के पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खास नजर नहीं आए। लेकिन फिर तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाने वाला है। और चर्चाएं जोरों पर हैं कि रोहित-कोहली इसका हिस्सा बनेंगे या नहीं। इसी बीच अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने बड़ा बयान दिया है।

रोहित-कोहली को लेकर प्रज्ञान ओझा ने कही यह बात

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने 3 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह की पारी ने माहौल बनाया। रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली।

Colors Cineplex पर बात करते हुए प्रज्ञान ओझा जमकर रोहित शर्मा की तारीफ करते नजर आए। प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘स्थिति गंभीर थी, जब उन्होंने शुरूआत की तो उन्हें पता था कि वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने उन्हें सम्मान दिया। हालांकि इसके बाद जिस तरह से वह गेम को आगे बढ़ाते रहे उन्होंने हर कदम चतुराई से उठाया। इससे पता चलता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टीम के लिए इतने जरूरी क्यों है। आपके लिए न केवल ऐसी परिस्थितियों में खेलना बहुत जरूरी है बल्कि युवाओं को अपने साथ ले जाना भी जरूरी है।’

यह भी पढ़े- रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर शेयर की स्पेशल पोस्ट, लिखी अपने दिल की बात

प्रज्ञान ओझा को उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली आगे भी इस तरह का योगदान देते रहेंगे। प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा, ‘आगे आने वाले मैचों में आपको विराट कोहली और रोहित का ऐसा योगदान देखने को मिलेगा। जो सीनियर खिलाड़ी है। और उनसे ऐसी चीजों की उम्मीद की जा रही है।’

Advertisement