रॉबिन उथप्पा के संन्यास के बाद विराट कोहली का दिल छू लेने वाला संदेश- 'आपके साथ खेलना सुखद रहा' - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉबिन उथप्पा के संन्यास के बाद विराट कोहली का दिल छू लेने वाला संदेश- ‘आपके साथ खेलना सुखद रहा’

इंस्टाग्राम पर रॉबिन उथप्पा के संन्यास की घोषणा का जवाब देते हुए विराट कोहली ने लिखा कि, 'बहुत अच्छा किया रॉबी, मैं आपको ढेर सारा प्यार।

virat kohli and robin uthappa (pic source-twitter)
virat kohli and robin uthappa (pic source-twitter)

14 सितंबर को भारत के धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। बता दें, उथप्पा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उनके शॉट्स के कई लोग दीवाने थे और तमाम लोग उनको अपना आदर्श मानते थे।

रॉबिन उथप्पा ने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत की ओर से 46 वनडे और 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 934 और 249 रन बनाए हैं। IPL में उन्होंने अभी तक 205 मुकाबलों में 27.51 के औसत से 4952 रन बनाए हैं।

रॉबिन उथप्पा ने जैसे ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की, सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस बात से दुखी हो गए और अपने-अपने तरीके से भारतीय बल्लेबाज को संदेश भेजा। इन्हीं में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक हार्दिक संदेश साझा किया है। बता दें, यह दोनों खिलाड़ी भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में एक साथ पहले खेल चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर रॉबिन उथप्पा के संन्यास की घोषणा का जवाब देते हुए विराट कोहली ने लिखा कि, ‘बहुत अच्छा किया रॉबी, मैं आपको ढेर सारा प्यार देता हूं। आप अपने करियर पर काफी गर्व कर सकते हैं और आपके साथ खेलना मेरे लिए काफी शानदार रहा। आगे के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे भाई।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ROBIN UTHAPPA (@robinaiyudauthappa)

रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया में की थी संन्यास की घोषणा

उथप्पा ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि- ‘अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं पिछले 20 वर्षों से क्रिकेट खेल रहा हूं और देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल रहा है। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए। यह काफी चुनौतीपूर्ण और मजेदार रहा है।

इससे मुझे एक इंसान के रूप में बढ़ने में मदद मिली। हालांकि, अब मैंने रिटायर होने का फैसला कर लिया है। इस मौके पर मैं BCCI अध्यक्ष, सचिव और बोर्ड के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मेरे करियर में मुझे काफी समर्थन दिया। साथ ही मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) को मौका देने के लिए भी धन्यवाद देना चाहूंगा।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मैं IPL टीम का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा। मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) समेत जितनी भी टीमों से मैंने खेला, उनका मैं आभारी हूं। मैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का विशेष तौर पर मेंशन करना चाहूंगा। इन दोनों टीमों से मेरी काफी यादें जुड़ी हैं। मुझे और मेरे परिवार का साथ देने के लिए और यादें देने के लिए धन्यवाद। इसको मैं जिंदगी भर याद रखूंगा।’

close whatsapp