IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल, स्टार ऑलराउंडर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली अपडेट

IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन रहा बेहद ही निराशाजनक।

Advertisement

Glenn Maxwell. (Source – IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2024 के बीच में अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है। वे अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। वो टूर्नामेंट में कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर भी अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। आपको बता दें कि IPL 2024 में मैक्सवेल का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा था, वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें चोट भी लगी थी।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार ऑलराउंडर को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक थकान की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर वे जल्द मानसिक और शारीरिक थकान से उबर पाए तो वे आईपीएल 2024 के बाकी बचे भाग के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

फॉक्स क्रिकेट की मानें तो ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक और शारीरिक थकान के कारण इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है, जबकि टी-20 कप्तान मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया में हैं और बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी चोट की निगरानी कर रहा है। आरसीबी की बात करें तो टीम आईपीएल 2024 की अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। आरसीबी ने सात में से सिर्फ एक ही मुकाबले जीत पाई है।

ग्लेन मैक्सवेल ने खुद को टीम से बाहर करने की मांग की

वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने अब खुद कहा है कि उन्होंने सनराइजर्स मुकाबले से पहले खुद को टीम से बाहर किए जाने की मांग की थी। उन्हें लगा कि वह टीम के लिए जरूरी परफॉरमेंस नहीं कर पा रहे थे, उन्होंने कहा कि, “पहले कुछ गेम मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अच्छे नहीं होने के बाद, यह एक बहुत आसान निर्णय था।”

मैक्सी ने बताया, “मैं पिछले मैच में (आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस) और कोच के पास गया था और कहा था कि अब शायद किसी और को आजमाने का समय आ गया है। मैं पहले भी इस स्थिति में रह चुका हूं, जहां आप खेलना जारी रख सकते हैं। अब वास्तव में खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से आराम देने का सबसे अच्छा समय है।”

Advertisement