बांग्लादेश के खिलाफ मुझे सिर्फ तेजी से आकर रन बनाना था और वही मैंने किया: रोवमैन पॉवेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ मुझे सिर्फ तेजी से आकर रन बनाना था और वही मैंने किया: रोवमैन पॉवेल

रोवमैन पॉवेल ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए थे।

Rovman Powell
Rovman Powell. (Photo Source: Twitter)

3 जुलाई को वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान ने बांग्लादेश को 35 रनों से मात देकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें, बारिश की वजह से पहला टी-20 मुकाबला खेला नहीं जा सका था जिसके बाद दूसरे मुकाबले में मेजबान ने जीत दर्ज की।

यह मैच डोमिनिका में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मेजबान की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने 28 गेंदों में 61 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि ओपनर ब्रेंडन किंग ने 43 गेंदों में 57 रन बनाए थे।

जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई। टीम की ओर से शाकिब अल हसन ने 52 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

मुकाबले के बाद रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने पूरा स्टेज सेट कर दिया था। उन दोनों ने बेहतरीन पारी खेली थी। मुझे वहां जाकर बस तेजी से रन बनाने थे जो मैंने किया भी। मेरे हिसाब से विकेट बहुत अच्छा था और ऐसे विकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी हो सकती थी। गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आ रही थी।’

मैंने अपने आप को विस्फोटक बल्लेबाज मानना बंद कर दिया है: रोवमैन पॉवेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘आप जो भी करें बस अपनी टीम और खिलाड़ियों को दिमाग में रखकर करें। हर मुकाबले से आप काफी कुछ सीखते हैं। मुझे लगता है कि मैं एक बल्लेबाज हूं और मुझे पूरी ताकत से गेंद को बाउंड्री के पार भेजना होता है। हमारी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज है जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टी-20 सीरीज हम लोग ही जीतेंगे।

इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 7 जुलाई को गुयाना में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी।

close whatsapp