मुंबई इंडियंस के साथ का सफर काफी अच्छा था लेकिन सीएसके का और भी स्पेशल था: अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने 8 साल मुंबई इंडियंस की ओर से मैच खेले हैं और तीन बार आईपीएल ट्रॉफी और दो बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी अपने नाम की है।

Advertisement

Ambati Raydu (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू की तमाम क्रिकेट फैंस जमकर प्रशंसा करते हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे कई मुकाबले है जो अंबाती रायडू ने अपने दम पर भारतीय टीम को जिताए हैं।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में अंबाती रायडू ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने के अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया। यही नहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर भी काफी बातें बताई। जब उनसे पूछा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग में आपका क्रिकेटिंग करियर कैसा था तो उन्होंने कहा कि अलग-अलग परिस्थिति और क्रम में उन्होंने बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

अंबाती रायडू ने यूट्यूब पॉडकास्ट द रणवीर शो पर कहा कि, ‘टीम के वातावरण में मैं अपने आप को काफी फ्लैक्सिबल मानता हूं। मैंने ओपनिंग भी की है और मिडिल ऑर्डर में भी खेला है। यही नहीं मैंने लोअर मिडल ऑर्डर में आकर भी बल्लेबाजी की है। यह एक एरिया है जहां मैं अपने आप को काफी सम्मानित महसूस करता हूं कि मैंने टीम में अपना योगदान दिया है।’

अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ के अपने सफ़र को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए खेलना सच में काफी स्पेशल बात थी और यह बहुत ही मुश्किल फैसला था जब उन्हें टीम को छोड़कर चेन्नई के साथ जुड़ना था। बता दें, अंबाती रायडू ने 8 साल मुंबई इंडियंस की ओर से मैच खेले हैं और तीन बार आईपीएल ट्रॉफी और दो बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी अपने नाम की है।

सच में मुंबई के साथ का समय बहुत ही शानदार था: अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने आगे कहा कि, ‘मैंने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था। मैं उनके लिए 8 सालों तक खेला। यह सच में काफी अच्छा सफर था और हमने तीन आईपीएल और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती। वो समय बहुत ही अच्छा था। चेन्नई सुपर किंग्स में जाना और भी बेहतरीन था। लेकिन दूसरे ड्रेसिंग रूम में बैठना मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था।

नीले की जगह पीला पैड पहनना और मुंबई के खिलाफ खेलने सच में काफी अजीब लग रहा था। लेकिन बाद में मुझे इसकी भी आदत पड़ गई थी। मुंबई इंडियंस का सफर काफी अच्छा था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में जाना और भी स्पेशल हो गया था।’

Advertisement