भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अहमदाबाद का वातावरण काफी आक्रामक था: मिकी आर्थर

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।

Advertisement

Mickey Arthur. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम इस शानदार टूर्नामेंट के नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर ने इस चीज को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान टीम को किसी भी फैन द्वारा सपोर्ट नहीं मिला था। मिकी आर्थर के मुताबिक यह बहुत ही खराब माहौल था और इससे मेहमान टीम को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

Wisden के मुताबिक मिकी आर्थर ने कहा कि, ‘यह देखकर बहुत ही बुरा लगा कि पाकिस्तान टीम के लिए किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया था। यह देखकर मुझे काफी अच्छा लगा कि मैदान और होटल में पाकिस्तान टीम को काफी अच्छा सपोर्ट मिला था लेकिन यह वर्ल्ड कप बहुत ही मुश्किल था खासतौर पर खिलाड़ियों के लिए।’

अहमदाबाद का वातावरण आक्रामक था: मिकी आर्थर

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘आप यह सोच सकते हैं कि अहमदाबाद का वातावरण आक्रामक था। यहां किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला था। लेकिन हमें इस चीज की प्रशंसा करनी चाहिए कि किसी भी खिलाड़ी ने इसको लेकर आईसीसी को कोई भी शिकायत नहीं की। इन सबके बावजूद उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह देखकर और प्रोत्साहन मिलता है कि कोई भी फैन आपको सपोर्ट नहीं कर रहा है और इससे आप और भी अच्छा क्रिकेट खेलने का जज्बा रखते हैं।’

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें मेजबान को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की बात की जाए तो टीम की ओर से ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो नॉकआउट खेलने में नाकाम रहे।

Advertisement