रविचंद्रन अश्विन का सामना करना चेस गेम जैसा है: मार्नस लाबुशाने

लाबुशाने ने कहा कि अश्विन काफी अच्छे से विपक्षी बल्लेबाजों को परख लेते हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा कि अश्विन को अपने सामने खड़े बल्लेबाज को परखने की क्षमता है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन ने लाबुशाने को दो बार अपनी फिरकी का शिकार बनाया था। लाबुशाने ने उम्मीद जताई है कि वो भारत दौरे पर अश्विन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

लाबुशाने ने कहा कि अश्विन ने उनकी बल्लेबाजी का आंकलन आसानी से कर लिया था और आसानी से रन नहीं बनाने दिए थे। लाबुशाने का मानना है कि अश्विन का सामना करना चेस गेम जैसा है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने बयान में कहा, “अश्विन बल्लेबाजों का आंकलन करने में माहिर हैं। उनके साथ मुकाबला करना एक चेस गेम जैसा लग रहा था। अश्विन के बारे में मुझे जो बात ज्यादा पसंद आयी, उन्होंने मेरे लिए ऐसी फील्ड सजाई थी, उस समय मैं रन बनाने के रास्ते खोज रहा था। उन्होंने मेलबर्न में खूबसूरती के साथ प्रभावशाली गेंदबाजी की। लेग स्लिप के साथ उन्होंने कुछ विकेट भी हासिल किये।”

सिडनी मे किया था अच्छा प्रदर्शन- लाबुशाने

लाबुशाने ने स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में यह भी कहा कि स्मिथ और उन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान अश्विन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। निष्कर्ष निकालते हुए उन्होंने कहा कि सिडनी ग्राउंड की पिच उछाल की कमी के कारण मेलबर्न और एडिलेड की तुलना में बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर थी। उन्होंने कहा कि अगली भारत यात्रा पर वे अश्विन के खिलाफ अच्छा करने में कामयाब होंगे।

लाबुशाने ने कहा “सिडनी में मैंने अश्विन ने उनके खिलाफ अच्छा खेला। हमारे भारत दौरे से पहले कुछ उपमहाद्वीप दौरे हैं और उम्मीद है कि वहां मैं खुद को चुनौती दे सकता हूं। मेरे पास कुछ ट्रिक्स हैं। सिडनी में विकेट बेहतर थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उछाल पर भरोसा करके लेग साइड पर आसानी से शॉट लगाया जा सकता है। यही कारण है कि वहां हम आसानी से बल्लेबाजी करने में सक्षम थे।”

Advertisement