दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- यह जीत मेरे पहले टेस्ट रन जैसा था

पृथ्वी, मिचेल और मनीष, ये हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आईपीएल में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं- गांगुली

Advertisement

Delhi Capitals And Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत का खाता खोलने में सफल रही। बता दें गुरुवार (20 अप्रैल) को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबले में दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की। दरअसल पांच मैच लगातार हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहली जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement

बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में मात्र 127 रन बनाए। KKR की ओर से जेसन रॉय ने 43 और आंद्रे रसल ने 38 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.2 ओवर में 128 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया।

हार का सिलसिला टूटने से काफी खुश हूं- सौरव गांगुली 

बता दें दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं इस टीम को मिली पहली जीत पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि यह जीत उनके लिए उनके पहले टेस्ट रन जैसा था। दरअसल प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद गांगुली ने कहा कि, हार का सिलसिला टूटने से काफी खुश हूं। मैं डगआउट में बैठा था और यह सोच रहा था कि यह जीत मेरे पहले टेस्ट रन बनाने जैसा था।

उन्होंने कहा कि, हम आज के मैच में भाग्यशाली रहें। हमने आज के मैच से पहले भी अब तक खेले गए मैच में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन हमारी सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजी रही है। हमें पीछे जाकर विश्लेषण करने की जरूरत है और यह देखने की जरूरत है कि हम इसे कैसे बेहतर कर सकते हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं जानता हूं हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी को सुधारने के लिए रास्ता तलाशना होगा। हम खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें फॉर्म में वापस लाते हैं। पृथ्वी, मिचेल और मनीष, ये हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और ये सभी आईपीएल में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। हमारे पास एक दिन की छुट्टी है और फिर हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। उम्मीद है वहां बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकेट होगी।

Advertisement