पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी की नजर में शिखर धवन की कप्तानी के चलते भारत ने गंवाई सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी की नजर में शिखर धवन की कप्तानी के चलते भारत ने गंवाई सीरीज

भारतीय टीम तीसरे टी-20 मैच में सिर्फ 81 रन ही 20 ओवरों में बना पाई थी।

Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज को मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। कप्तान शिखर धवन द्वारा पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सभी को उम्मीद थी कि टीम संभलकर खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 81 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम की इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि धवन को टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए था क्योंकि टीम के पास गेंदबाजी विकल्प काफी अधिक थे जिससे बल्लेबाजों को लक्ष्य के अनुसार खेलने का मौका मिलता और टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।

सभी भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों को टीम को एक शर्मनाक स्कोर से बचाने के लिए धीमी बल्लेबाजी करने पड़ी। दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धवन का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत था क्योंकि जब आपको पता है कि भुवनेश्वर कुमार नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो आपको पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए था।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है और पहले गेंदबाजी करने से भारत उन्हें 100 से कम स्कोर पर रोक सकता था। यह धवन की पूरी तरह से खराब कप्तानी थी।

वानिंदु हसरंगा की गेंदों के आगे दिखा सबसे ज्यादा संघर्ष

आम तौर पर भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गेंदों के आगे वह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हसरंगा ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देते हुए 4 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया था।

कनेरिया ने हसरंगा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने भी उनके खिलाफ बेहद खराब शॉट का चयन किया। हसरंगा ने इस प्रदर्शन से साबित किया कि आखिर क्यों वह वर्तमान में वर्ल्ट टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने उन्हें अपना विकेट तोहफे में दिया।

यहां पर देखिए दानिश कनेरिया के उस वीडियो को:

close whatsapp