जाने किस खिलाड़ी ने Muttiah Muralidaran को फेंकनी सिखाई थी “दूसरा गेंद”

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है मुरलीधरन

Advertisement

Muttiah Muralidaran (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralidaran )दुनिया के कुछ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार थे, जिन्हें स्पिन का जादूगर भी कहा जाता था। गौरतलब है कि वह क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट के साथ वनडे क्रिकेट में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement
Advertisement

करीब दो दशक तक वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी स्पिन गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले मुथैया ने लगभग विश्व क्रिकेट के हर एक दिग्गज बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था। तो वहीं उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ऐसा खिलाड़ी माना है जिन्हें गेंदबाजी करने में उन्हें थोड़ी परेशानी होती है।

दूसरी ओर, अब एक मुरली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें स्पिन गेंदबाजी में ‘दूसरा गेंद’ फेंकनी की कला पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक ने सिखाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने इस बयान में आईपीएल टीम कोच्चि टस्कर्स को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

Muttiah Muralidaran ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि 51 वर्षीय खिलाड़ी ने 6 जनवरी, शनिवार को SB College के छात्रों के साथ एक बातचीत के दौरान कहा- वह सकलैन मुश्ताक ही थे, जिन्होंने मुझे ‘दूसरा’ गेंदबाजी की बेसिक बातें समझाई थी। दूसरा गेंद फेंकने में महारत हासिल करना एक चुनौतीपूर्ण काम है, और मुझे इस सही से फेंकने में तीन साल से अधिक का समय लगा।

इसके अलावा मुरली ने आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलने को लेकर कहा- कोच्चि टस्कर्स के लिए खेलना एक अच्छा अनुभव था। मुझे आशा है कि आने वाले समय में एस श्रीसंत और संजू सैमसन जैसे और क्रिकेटर्स को केरल तैयार कर पाएगी।

तो वहीं आपको मुरली के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो साल 2011 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से पहले वह 133 टेस्ट मैचों में 800, 350 वनडे मैचों में 534 और 12 टी20 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके थे।

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट में आना वाला है नया भूचाल, T20Is में रोहित और कोहली को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं सेलेक्टर्स

Advertisement