वो मेरे लिए सबसे कठिन सिंगल था- सूर्यकुमार यादव ने कैमरुन ग्रीन के शतक पर दिया बड़ी प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में SRH को 8 विकेट से मात दी।

Advertisement

Suryakumar Yadav And Cameron Green (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इस टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने की।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 18वें ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कैमरून ग्रीन ने की। उन्होंने इस मुकाबले में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। हालांकि उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

आखिर में मैंने जो सिंगल लिया वह मेरे लिए कठिन था- सूर्यकुमार यादव 

वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, आखिर में मैंने जो सिंगल लिया वह मेरे लिए काफी कठिन रहा था। दरअसल मैं उस वक्त गेंद पर नजर बनाए हुए था। लेकिन ग्रीन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और वह शतक बनाने के हकदार थे। हम नेट रन रेट की चिंता नहीं कर रहे थे, बस हम सोच रहे थे कि यह खास शतक होना चाहिए और ऐसा ही हुआ।

इसके साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने स्पेशल शॉट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, हां मैंने वह शॉट खेला। दरअसल मैंने उस शॉट को अपने दिमाग में 100-150 बार खेल चुका था। अब मैं जानता हूं कि उसे खेल सकता हूं और इससे काफी खुश भी हूं।

बता दें मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली इस सीजन की आखिरी टीम है। दरअसल गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। बता दें RCB के हार ने मुंबई के लिए प्लेऑफ का रास्ता खोला। वहीं मुंबई की टीम अब 24 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ की टीम से भिड़ेगी।

Advertisement