स्मृति मंधाना ने बांधे मेग लैनिंग की तारीफों के पुल, कहा- उनसे मुझे काफी कुछ सिखने को मिला - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्मृति मंधाना ने बांधे मेग लैनिंग की तारीफों के पुल, कहा- उनसे मुझे काफी कुछ सिखने को मिला

स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की जमकर तारीफ की। 

Meg Lanning and Smriti Mandhana (photo source : twitter)
Smriti Mandhana (photo source : twitter)

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसका नतीजा यह रहा कि बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। दरअसल लगातार 5 मैच हारने के कारण RCB अंकतालिका में चौथे पायदान पर रही। RCB टीम 8 मैचों में सिर्फ 4 अंक ही प्राप्त कर सकी।

मेग लैनिंग ने मेरी बल्लेबाजी के बारे में बहुत सारी बातें बताई- स्मृति मंधाना 

बता दें स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL में 2 मैच में ही जीत दर्ज की। उन्होंने लगातार दो मुकाबले में जीत दर्ज की लेकिन वो फिर भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए। वहीं क्वालीफाई ना कर पाने पर RCB की कप्तान स्मृति मंधाना काफी नाखुश नजर आई। साथ ही एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की जमकर तारीफ भी की।

बता दें स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत के दौरान स्मृति मंधाना ने मेग लैनिंग की तारीफ करते हुए कहा कि, वास्तव में खुद सामने से आकर बात करना उनके अच्छे स्वभाव को दर्शाता है। मैच खत्म होने के बाद मैं दिल्ली की खिलाड़ियों का इंतजार कर रही थी। तब वह (मेग लैनिंग) मेरे पास आई और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? और मैं कैसा कर रही हूं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैंने उनसे कहा कि मुझे इस लीग मैच से काफी कुछ सिखने को मिला। फिर हमने बल्लेबाजी के बारे में बात करना शुरू किया और फिर बात कि, कैसे क्रिकेट कभी कभी आपके पक्ष में नहीं होता और कभी-कभी काफी अद्भुत होता है। इसके अलावा हमने बात की, कि कप्तानी को कैसे बैलेंस किया जाए क्योंकि आपसे रन बनाने के साथ साथ अपनी टीम का नेतृत्व करने की भी उम्मीद की जाती है।

स्मृति मंधाना ने कहा कि, उसने (मेग लैनिंग) ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत लंबे समय तक ऐसा किया है। इसलिए मैंने उनसे पूछा कि, आप वास्तव में ऐसा कैसे कर पाती हैं। साथ ही उन्होंने मेरी बल्लेबाजी के बारे में बहुत सारी बातें बताई जो उन्होंने मेरे खेलने के दौरान ध्यान दिया था। उनसे बात करना वाकई काफी अच्छा था।

close whatsapp