आईपीएल 2016 के फाइनल में मिली दर्दनाक हार को लेकर शेन वॉटसन ने बयां किया दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2016 के फाइनल में मिली दर्दनाक हार को लेकर शेन वॉटसन ने बयां किया दर्द

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में चार शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे।

Shane Watson. (Photo Source: Twitter)
Shane Watson. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के वर्तमान सहायक कोच शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल 2016 (IPL 2022) के दिल तोड़ देने वाले फाइनल की यादें तरोताजा की और बताया कि कैसे उनके द्वारा डाले गए फाइनल ओवर ने उन्हें तोड़ दिया था।

विराट कोहली आईपीएल 2016 (IPL 2016) में बल्ले के साथ आग उगल रहे थे। पूर्व कप्तान ने उस सीजन में चार शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे। इस बीच फाइनल में, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 209 रनों का पीछा करते हुए, आरसीबी (RCB) विराट कोहली और क्रिस गेल के अर्धशतकों की मदद से जीत के करीब आ गई थी, लेकिन अंत में डेविड वार्नर की टीम ने आठ रनों से फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

शेन वॉटसन ने आईपीएल 2016 के दर्दनाक फाइनल को किया याद

इस फाइनल मुकाबले का टर्निंग पॉइंट था आरसीबी (RCB) का आखिरी ओवर, जिसे शेन वॉटसन ने फेंका, और इस ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 24 रन बटोरे और यह उनके टीम के लिए भारी क्या पड़ा, उन्हें ट्रॉफी से हाथ ही धोना पड़ गया। कोहली के अलावा, शेन वॉटसन ने भी इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए अपने चार ओवर के कोटे में 61 रन उड़ा दिए, जो टीम के बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टूट कर बिखर गए थे।

शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट पर कहा: “मैंने आईपीएल 2016 (IPL 2016) का फाइनल आरसीबी (RCB) के साथ खेला, जिसमे हार के बाद मैं टूट गया गया था, क्योंकि मैं जानता हूं कि फ्रेंचाइजी के लिए फाइनल जीतना कितना मायने रखता था। यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम  में खेला गया था। आरसीबी ने पूरे सीजन, खासकर उस टूर्नामेंट के अंत में, बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।”

उन्होंने आगे कहा: “टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा, विराट कोहली बल्ले के साथ आग उगल थे। कोहली के पास सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और कप्तान के रूप में यह प्रतिष्ठित आईपीएल खिताब जीतने का सबसे बेहतरीन मौका था, लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रॉफी सनराइजर्स हैदराबाद ले गई। मुझे उस एक ओवर ने बहुत ज्यादा तोड़ दिया था, क्योंकि चीजें हाथ से फिसल गई और मुझे लगा जैसे अंत हो गया।”

close whatsapp